पंजाब04जनवरी24*रात्रि समय घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप दो आरोपी काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 04 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह ने रात्रि समय घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में दो व्यक्तियों देवी लाल पुत्र शीशराम वासी नवलगढ़ जिला झुनझनु राजस्थान व कैप्टन सिंह पुत्र दलबी सिंह वासी भोरजावाला तरनतारन को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने भीमसैन पुत्र शीश पाल सैनी वासी गांव नींवजोड़ डाकखाना जिला झुनझुन राजस्थान के बयानों पर उसके गोदाम व घर में घुस कर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 2, 3.11.24 भांदस की धारा 458, 435, 427, 506, 34, आईपीसी व 120बी के तहत देवी लाल पुत्र शीशराम वासी नवलगढ़ जिला झुनझनु राजस्थान व कैप्टन सिंह पुत्र दलबी सिंह वासी भोरजावाला तरनतारन, सुरेश कुमार पुत्र श्योराम वासी झुनझनु, विक्रम पुत्र शीशराम जाट मोहल्ला झुनझुन राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*