राजस्थान27मई2023* आंधी-तूफान से भारी तबाही; घरों पर गिरे पेड़, 12 लोगों की मौत
Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार को आए आंधी-तूफान और भारी बारिश के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. बता दें जिले में गुरुवार (25 मई) से ही मौसम बिगड़ा हुआ था.
इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे पेड़ गिर गए और कई जगहों पर घरों और बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा.
टोंक के जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने स्थिति को लेकर कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है. उन्होनें कहा, ‘तूफान के कारण विभिन्न क्षेत्रों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. इसके अलावा घरों को भी नुकसान पहुंचा है.’ कलेक्टर ने कहा, ‘हम एक सर्वेक्षण कर रहे हैं और हम जल्द ही लोगों को राहत सामग्री प्रदान करेंगे. जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जा रहा है.’
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आपदा प्रबंधन और सहायता मंत्री को पत्र लिखकर मुआवजा की मांग है. उन्होनें गोविंद राम मेघवाल को पत्र लिखकर कहा है ‘माननीय मेघवाल, गुरुवार 25 मई 2023 को प्रदेश के अनेकों जिलों में आये भयंकर आंधी-तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है. जिससे अनेकों लोग प्रभावित हुए है. पायलट ने लिखा तूफानी हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण टोंक जिले में अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
इसके साथ ही अनेकों लोगों के मकानों, पेड़-पौधों आदि को भी भारी नुकसान पहुंचा है. मेरा आपसे अनुरोध है कि इस आपदा समय में आमजन को राहत प्रदान करते हुए जल्द से जल्द सर्वे करवाकर प्रभावितों को हुए नुकसान का आर्थिक मुआवजा दिलवाने का कष्ट करें.’
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता