राजस्थान04जनवरी2023*कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकरकार्यक्रम आयोजित किया।
कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने अपनी ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में भुमिका अदा की उन्हें विजयलक्ष्मी पटेल के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जो 75 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ कांग्रेसी नज़ीर खा, लाला जी, वींजा राम सरपंच गगाणा व सलीम खान, पुखराज मेघवाल, ओमप्रकाश जी, ओर मुलाराम को गंगाणा गांव में जाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सम्मानित किया । ओर सभी बहनों व युवाओं को सरकार के चार वर्ष के जनहित लोक कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु मुख्य मंत्री जी के कार्य काल की योजनाओं की किताबें बांटी ताकि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*