राजस्थान 10अप्रैल25 के बारां जिले में गुरुवार सुबह एक हॉट एयर बैलून शो रोमांच की बजाय दर्दनाक हादसे में बदल गया।
जिले के स्थापना दिवस समारोह के दौरान खेल संकुल मैदान पर आयोजित बैलून शो में एक युवक की 80 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मरने वाला युवक वासुदेव खत्री बैलून ऑपरेटर कंपनी का कर्मचारी था। वह रस्सी पकड़े खड़ा था, तभी हवा का दबाव अचानक इतना बढ़ गया कि वह हवा में लहराता चला गया। रस्सी का संतुलन जवाब दे गया और झटके से टूट गई। वासुदेव धड़ाम से ज़मीन पर गिरा। उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे से पहले हॉट एयर बैलून दो राउंड पूरे कर चुका था। एक राउंड में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा भी बैलून में सवार थे। तीसरे राउंड में स्कूली बच्चों को सैर कराई जानी थी। ठीक इसी राउंड से पहले ट्रायल के दौरान हादसा हुआ। जैसे ही बैलून में तेज़ी से हवा भरी गई, रस्सी पर अत्यधिक दबाव पड़ा और वह टूट गई। वासुदेव उस रस्सी से लटका हुआ था और सीधा ज़मीन पर आ गिरा। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा कुछ ही सेकंड में हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बैलून ऑपरेटर कंपनी ने सुरक्षा के कोई पुख़्ता इंतज़ाम नहीं किए थे। रस्सियां साधारण किस्म की थीं और कर्मचारियों के पास न कोई सेफ्टी बेल्ट थी, न किसी तरह की प्रोटेक्शन किट। घटना के बाद बारां जिला प्रशासन ने सभी स्थापना दिवस कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही है। फिलहाल बैलून ऑपरेटर और उसकी टीम की लापरवाही ही इस हादसे की
*विडियो का लिंक जो डाउनलोड कर सकते है वो डाउनलोड कर के पोस्ट कर दें या लिंक टच कर के देख ले
More Stories
आगरा 16अप्रैल25*कंगना रनौत मामले में सुनबाई आज
नई दिल्ली 16अप्रैल25**7 बजे की बड़ी खबरें
संभल 16अप्रैल25टैंकर से दूध चोरी करने वाले 5 लोग गिरफ्तार,