राजगढ़96अगस्त2021राजगढ़ कलेक्टर* जागे नींद से, चार पंचायत सचिव निलंबित।*
राजगढ़ कलेक्टर* जागे नींद से मालूम पड़ा कि कोरोना कोविड19 उल्लंघन क्या होता है। चार पंचायत सचिव निलंबित।*
*15 से 20 पंचायतंे जांच के घेरे में ।*
**हड़ताली कर्मियों पर एफ.आई.आर. ।*
*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में भ्रष्ट एवं अनियमितताओं लिप्त कर्मियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसके अंतर्गत चार रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। चार पंचायत सचिव निलबित किए गए हैं। साथ ही 10 पंचायत कर्मीयों पर वित्तीय अनियमितताएं करने के चलते धारा 92 के अंतर्गत 26 लाख 71 हजार रूपये की वसूली की कार्रवाई की गई है। इसके साथ जिले की 15 से 20 पंचायते अभी जांच के घेरे में है। शीघ्र ही जांच पूरी होने पर संबंधित उपयंत्रियों, रोजगार सहायकों सहित अन्य के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
इस की जानकारी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह ने बताया कि वित्तिय अनियमिततओं में लिप्त रोजगार सहायक जीरापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबोदा के लाल सिंह गुर्जर, पोलाखेड़ा के सत्यनारायण तोमर, जनपद ब्यावरा अंतर्गत पंचायत लखनवास के सुधीर जोशी तथा राजगढ़ जनपद अंतर्गत पंचायत बंगा के विष्णु प्रसाद गौर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही उक्त कारणों के चलते पंचायत सचिव जनपद खिलचीपुर पंचायत बरोल के रामसिंह दांगी, राजगढ़ जनपद अंतर्गत रमेश प्रजापति, मोतीपुरा के बने सिंह तंवर तथा चाटूखेड़ा के पंचायत सचिव पाल उमठ को निलंबित कर दिया गया है।
इसी प्रकार वित्तिय अनियमितताओं के कारण 10 पंचायत सचिवों के विरूद्ध धारा 92 अंतर्गत 26 लाख 71 हजार रूपये की वसूली की कार्रवाई की गई है। इनमें राजगढ़ जनपद अंतर्गत पंचायत सचिव बावड़ीपुरा जयपाल सिंह के विरूद्ध शौचालय निर्माण की राशि 3 लाख रूपये, पंचायत सचिव मोतीपुरा बने सिंह तंवर के विरूद्ध 53 हजार रूपये, माचलपुर के मोहनसिंह के विरूद्ध 2 लाख 26 हजार रूपये, हताई खेड़ा पंचायत सचिव रोशन सिंह के विरूद्ध शौचालय निर्माण की राषि 10 लाख 68 हजार रूपये, हिरनखेडा के इंदर सिंह तंवर के विरूद्ध आंगनवाड़ी भवन निर्माण की राशि 01 लाख रूपये, सोमखेड़ाकलां अर्जुन सिंह उमठ के विरूद्ध तालाब निर्माण की राशि 2 लाख 25 हजार रूपये तथा ग्राम रोजगार सहायक झागरिया के रविन्द्र विजयवर्गीय के विरूद्ध शौचालय निर्माण की राशि 3 लाख 18 हजार रूपये, सारंगपुर जनपद अंतर्गत आसारेटा के पंचायत सचिव गोकुल प्रसाद मालवीय के विरूद्ध 50 हजार रूपये की राशि तथा मदनलाल चौहान के विरूद्ध विधायक निधि की 01 लाख रूपये और जीरापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव लिम्बोदा मनोज दुबे के विरूद्ध शौचालय निर्माण की राशि 2 लाख 31 हजार रूपये की वसूली की कार्रवाई की गई है।
पॉच हडताली कर्मचारियों एवं अन्य 25-30 अज्ञात लोगो पर
एफ.आई.आर. दर्ज
दी गई जानकारी के अनुसार जिले में धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंद्धामक आदेश प्रभावषील होने के चलते बिना अनुमति खिलचीपुर नाके पर एकत्रित होकर टेट लगाकर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने एवं जिला दण्डाधिकारी राजगढ़ द्वारा जारी कोविड संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी आदेश की अव्हेलना का अपराध किए जाने के कारण सागर सिंह गुर्जर अध्यक्ष ग्राम रोजगार सहायक सचिव संगठन राजगढ़, जितेन्द्र सिंह पंवार जिला अध्यक्ष सविदा कर्मी संघ राजगढ़ महेश शर्मा जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन राजगढ़, जगदीश गुर्जर पंचायत सचिव संगठन ब्लाक अध्यक्ष राजगढ़ एवं मोहन गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष रोजगार सहायक एवं 25-30 अज्ञात लोगो के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 269, 270, 188 एवं धारा 51 अंतर्गत उल्लघंन पाए जाने पर गत दिवस 03 अगस्त को पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर