राजगढ़9अक्टूबर*बटेरी विकास समिति के द्वारा विशाल चुनरी यात्रा।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
नवरात्रि त्योहार माता रानी के दरबार में निम्नानुसार मनाने का निर्णय समिति ने लिया है। समय एवं दिनांक सारणी इस प्रकार है। दिनांक 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार को सुबह 10:30 से 12:00 के बीच में घट स्थापना की जावेगी समस्त पदाधिकारी 10:00 बजे माता रानी के दरबार में पहुंचेंगे । प्रतिदिन 8:00 से 10:00 के बीच में पूजा अर्चना के साथ हवन की जाएगी । दिनांक 9 अक्टूबर 2021 शनिवार को रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक में संगीत में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को रात्रि 8:00 बजे से 1:00 बजे तक मां देवी के भजनों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 12 अक्टूबर 2021 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से मनकामेश्वर मंदिर राजगढ़ से विभिन्न मार्गो से होती हुई 51 मीटर की चुनरी यात्रा रानी के दरबार में दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। माता रानी को चुनर उड़ आने के बाद महा आरती उतारी जाएगी उसके बाद 1:00 बजे से विशाल भंडारा महा प्रसादी वितरण किया जाएगा। दिनांक 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को रात्रि 8:00 बजे 108 दीपक की महाआरती उतारी जाएगी एवं दिनांक 14 अक्टूबर 2021 गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे कन्या भोज के साथ नवरात्रि त्योहार का समापन एवं विसर्जन किया जाएगा। इस प्रकार 9 दिन का त्यौहार व बटेरी विकास समिति के द्वारा धूमधाम से मनाया जावेगा आयोजक बटेरी विकास समिति राजगढ़।
More Stories
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*
पीलीभीत23दिसम्बर24*यूपी के पीलीभीत से बहुत बड़ी खबर-