राजगढ़31अगस्त*मोठबडली के अंतर्गत ग्राम नारबे में पटवारी खरीफ फसल सोयाबीन का सर्वे किया गया*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
आज ग्राम पंचायत मोठबडली के अंतर्गत ग्राम नारबे में पटवारी खरीफ फसल सोयाबीन का सर्वे किया गया जिसमें मौके पर स्थित किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान, पटवारी प्रदीप कुमार नागर द्वारा एवं ग्राम सहायक सचिव एवं गांव के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह पाया गया कि सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बांध एवं आ फलन की स्थिति पाई गई जिसको लेकर गांव के ग्रामीण जनों द्वारा पटवारी को प्रस्ताव बनाकर दिया गया एवं उचित मुवावजे की मांग की उपस्थित ग्रामीण जन इस प्रकार है दरियाव सिंह सोंधिया सहायक सचिव राजेंद्र सिंह सोंधिया धीरप सिंह सोंधिया बलवंत सिंह सोंधिया चंदर सिंह, शिव सोंधिया, पर्वत सिंह सोंधिया, कवर लाल, हेमराज, हिन्दू सिंह, मांगीलाल, भिलाला आदि ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण