राजगढ़31अगस्त*जिले में लगे कोविड-19 वैक्सीन के 1008690 डोज़, मानव कल्याण के लिए निरंतर जारी है सार्थक प्रयास।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ /जिले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान अंतर्गत 31 अगस्त 2021 को शाम 6:00 बजे तक 10 लाख 8हजार 690 लक्षित हितग्राहियो को कोविड-19 वैक्सीन के डोज़ लगाए गए । इसमें प्रथम डोज के 860982 हितग्राही एवं सेकंड डोज़ के 147708 हितग्राही शामिल हैं । जिले का टीकाकरण का कुल 1140000 निर्धारित है
इस आशय की जानकारी में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर भकोरिया ने बताया कि जिले को उक्त उपलब्धि प्राप्त करने में जिले के सांसद, समस्त विधायक ,मीडिया बंधु, समाज सेवियो, धर्मगुरुओं, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग मिला है । और राजगढ़ जिला अपने निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंचा है। उन्होंने मानव कल्याण में सभी के योगदान एवं सार्थक सहयोग के लिए सभी को बधाई दी है ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर:12दिसम्बर24*धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण*
लखनऊ12दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अनूपपुर12दिसम्बर24*पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आपराधिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।