राजगढ़29अप्रैल*शातिर चोरों को किया गिरफ्तार*नजर बचाते देते थे घटना को अंजाम।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु जिले की पुलिस टीम को लगातार कार्रवाई करने एवं तत्परता से आरोपियों की धरपकड़ के हर संभव प्रयास हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
निर्देशों के परिपालन में थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
दिनांक 16.03.2023 को थाना ब्यावरा शहर में फरियादिया शांभवी द्विवेदी पिता कमलेश द्विवेदी निवासी होशंगाबाद हाल कैशियर आईडीएफसी बैंक ब्यावरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं बैंक बंद करके शाम 7:00 बजे करीबन घर जा रही थी कि निदान हॉस्पिटल के पास ब्यावरा में एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी स्कूटी को कट मारी जिससे मैं नीचे गिर गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति मेरा पर्स लेकर फरार हो गए, पर्स में मेरे दो एंड्राइड मोबाइल एवं बैंक की चाबियां तथा कुछ नकदी रुपए रखे हुए थे फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 167/23 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 27.04.2023 को मुखविर सूचना पर आरोपी मुकेश तंवर निवासी हिरणखेड़ी एवं उसके साथी जगदीश सोंधिया निवासी हिरणखेड़ी को गिरफ्तार किया एवं, दोनों के द्वारा एक साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं अपने अपने हिस्से में आये एक एक मोबाइल व बैंक की चाबियां मय पर्स के लाकर पेश किये जिन्हें जप्त किया गया है।
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, प्रआर 544 शैलेन्द्र सिंह बैस, आरक्षक 940 योगेंद्र सिंह, आर. 656 संदीप, आर. 209 बलवीर मीना का विशेष यागेदान रहा ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।