राजगढ़26सितम्बर*भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।
राजगढ़ शहर के खिलचीपुर नाके पर शनिवार से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई पारायण चौक से अंजलि लाल धाम तक भव्य जल कलश शोभायात्रा निकाली। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भागवत कथा के प्रति आस्था का परिचय दिया। अंजलि लाल ग्रुप द्वारा कराए जा रहे इस आयोजन में शाजापुर जिले के टुकराना के भागवत प्रवक्ता पंडित शुभम शर्मा व्यास पीठ से प्रवचन दे रहे हैं। आयोजन 1 अक्टूबर तक चलेगा पंडाल में दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रवचन होंगे।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या17अक्टूबर25*एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज दीपोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे।