July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़26दिसम्बर*दौडेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश धीम पर प्लॉग दौड का आयोजन कलेक्टर और एसपी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ ।*

राजगढ़26दिसम्बर*दौडेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश धीम पर प्लॉग दौड का आयोजन कलेक्टर और एसपी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ ।*

राजगढ़26दिसम्बर*दौडेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश धीम पर प्लॉग दौड का आयोजन कलेक्टर और एसपी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ ।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 अंतर्गत दौडेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश की गतिविधियों में प्लॉग दौड का आयोजन स्थानीय मंगल भवन से कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया। दौड मंगल भवन से प्रारंभ होकर जय स्तंभ, पारायण चौक, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्यावरा नाके पर सम्पन्न हुई। प्लॉग दौड में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा सहित अधिकारी जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने इस अवसर पर शहर के नागरिकगणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। दूसरी ओर नगरपालिका सीएमओ पवन अवस्थी ने स्वच्छता को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए रैली एवं स्वच्छता से संबंधित अन्य कार्यक्रम करने की भी बात कही है।
[26/12, 11:00 AM] HP Singh Pamar Rajgarh: Ok
[26/12, 11:00 AM] HP Singh Pamar Rajgarh: Ok

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.