राजगढ़25मई*नाबालिक बालिका को धमका कर उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को 03 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* ब्यावरा शहर, पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 24.05.2022 को फरियादिया ने लेखिय आवेदन पेश किया की पेपर देने गई नाबालिक फरियादिया को आरोपी डरा धमकाकर अपने साथ ले गया और फरियादिया के साथ गलत काम दुष्कर्म किया और धमकी दी की घटना के बारे मै किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा,जो नाबालिक बालिका द्वारा अत्यधिक परेशान होने की स्थिति मैं आवेदन पेश किया जो आवेदन पर से थाना ब्यावरा शहर मे अपराध क्रमांक 292/2022 धारा 363, 366, 376, 376(2)n, 506 भादवि 5( l)/6 pocso act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना फरियादिया के कथन लेख किए गए जो फरियादिया ने बताया की आरोपी द्वारा धमकाकर उसके साथ गलत काम दुष्कर्म किया है।
मात्र 03 घंटे के अंदर ही आरोपी सोनू मेवाड़े उम्र 23 साल निवासी पिपलबे आश्रम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उपनिरीक्षक कोमल वर्मा गुप्ता ,आरक्षक 656 संदीप ,आरक्षक 872 राजेश मीणा, महिला आरक्षक आयशा बानो,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।