राजगढ़25नवम्बर*रक्तदाता विजय गुर्जर ने रक्तदान कर एक बहिन और उनके परिवार की मदद की।
अश्विनी तिवारी जो चांचौड़ा की निवासी हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष हे इनको अर्जेन्ट राजगढ़ हॉस्पिटल में o positive ब्लड की आवश्यकता थी । यह जानकारी जैसे ही केदार वर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ को मिली उन्होंने तुरन्त यह सूचना अपने परिचितों,सहयोगियों और रक्तदाता समूह को दी । जिसे पढ़कर रक्तदाता विजय गुर्जर तुरन्त आए और रक्तदान किया और एक बहन और उनके परिवार की मदद की । मगर जब विजय गुर्जर के ब्लड की जांच हुई तब उनका ब्लड ग्रुप o negetive निकला तो ब्लड बैंक से ही o positive ब्लड की व्यवस्था करादि दि गई और पेसेंट अश्विनी को ब्लड दिया गया ।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*