राजगढ़25अक्टूबर*महिला के साथ बलात्कार करने वाला 5000 हजार रुपये ईनामी आरोपी को खिलचीपुर पुलिस ने धर दबोचा ।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला राजगढ पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा जिले के बालक-बालिकाओं एवं महिला योन संबंधी गंभीर मामलो मे तुरंत व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खिलचीपुर मे दिनांक 27.08.21 को फरियादिया पीड़िता ने रिपोर्ट किया कि आज से करीब 1 माह पहले की बात है मेरे पति कुए पर गये हुये थे तथा मेरे दोनो बच्चे मेरे मायके गये ग्राम फतेहपुर गये हुये थे मैं घर पर अकेली थी कि रात करीबन 10.00 बजे की बात है किसी ने मेरे घर का गेट घटघटाया तो मैंने गेट खोल कर देखा तो गेट पर गांव का रायसिंह दांगी था जो मुझसे बोला कि रमेश कहां है तो मैने कि कुए पर गये है घर पर कोई नही है मैं अकेली हूं तो रायसिंह ने मुझको धक्का देकर घर के अंदर घुस आया और मुझे पकड़कर जबजस्ती मेरे साथ बलात्कार किया मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो रायसिंह ने मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण मैने यह बात किसी को नहीं बतायी थी आज पूरी बात मैने अपने पति को बतायी । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना खिलचीपुर मे अपराध क्रमाक 387/21 धारा 376(2)(एन).450,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवचेना मे लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी की तलाश की जो घटना दिनांक से फरार हो गया था। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो द्वरा समय समय पर निर्देश दिये गये व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा 5000 रुपये का नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी थाना खिलचीपुर प्रदीप गोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी रायसिंह दांगी उम्र 50 साल निवासी ग्राम कुलीखेडा की तलाश कर आरोपी को दिनांक 22.10.21 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भुमिका निरी. प्रदीप गोलिया थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि – प्रवीण जाट, सउनि मानसिंह सउनि अशोक भगत, सउनि कैलाश दांगी, प्रधान आरक्षक 268 मोइनुद्दीन, आरक्षक 1059 राजेश, सैनिक 50 पवन की रही
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया
लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव