राजगढ़24जून*जिला राजगढ़ पुलिस की आम जन एवं मतदाताओं से अपील*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला राजगढ़ प्रशासन और जिला पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि
. त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में मतदान अवश्य करें।
. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों के सहयोग की सख्त जरूरत होती है।
. मतदान शांतिपूर्ण एवं वैधानिक तरीके से ही करें।
. मतदान केंद्र पर शांति बनाये रखना अनिवार्य है, यह हर नागरिक का कृतव्य है।
. मतदान में किसी के बहकावे एवं प्रलोभन में न आये।
. किसी के दबाव मे ना आकर निडर एवं निर्भीक होकर स्वेच्छा मत का प्रयोग करें।
. यदि कोई व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को दें।
. चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।
. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है साथ ही चेतावनी दी जाती है कि मतदान प्रक्रिया में किसी ने भी अप्रिय घटना कारित कर बाधा उत्पन्न की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला राजगढ़ पुलिस सदैव आपके साथ है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*