November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़24अप्रैल*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 12 आरोपी पकड़ाए।*

राजगढ़24अप्रैल*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 12 आरोपी पकड़ाए।*

राजगढ़24अप्रैल*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 12 आरोपी पकड़ाए।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 22/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 12 प्रकरण में 12 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना देहात ब्यावरा से 2 प्रकरण में रीनाबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी एवं बदामबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, थाना छापीहेड़ा से रोडूलाल वर्मा निवासी संडावता, थाना कालीपीठ से रायसिंह तवर निवासी भियापूरा, थाना करनवास से लखन भिलाला निवासी दलापुरा, थाना राजगढ़ कोतवाली से मांगीबाई वर्मा निवासी बरखेड़ा, थाना पचोर से भंवरलाल मालवीय निवासी छापरा, थाना तलेन से मुकेश मोगिया निवासी अब्दापूर, थाना कालीपीठ से बबलू तँवर निवासी प्रेमपुरा, थाना खिलचीपुर से कैलाशीबाई कंजर निवासी कछोटिया, सारंगपुर से भोलाराम गुर्जर निवासी भूराखेड़ा थाना कुरावर से द्वारका प्रसाद राठौर निवासी खलेली चौकी कोटरी ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.