राजगढ़24अगस्त21*राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) पार्टी मध्य प्रदेश टीम द्वारा आज राजगढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया।* ,
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* ज्ञापन का उद्देश्य भोपाल में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज , साथ ही राम पार्टी प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ज्ञापन में उपस्थित हुए एवं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही है वोह ब्रिटिश शासन की याद दिला रही है क्युकी ब्रिटिश शासन में भी यूवाओ पर ऐसे ही अन्याय और अत्याचार किया जाता था। यूवाओ पर लाठीचार्ज करना उचित नहीं।। इस दौरान पार्टी के प्रदेश आईटी अध्यक्ष राहुल दांगी, दुल्हेसिंह सोंधियां, रामकेलाश दांगी, राकेश सोंधियां, रमेश सोंधियां,सुरेश लोधी, थानसिंह, राकेश दांगी,राहुल दांगी,कैलाश मालवीय,दीपक मालवीय,लखन मालवीय, रामस्वरूप दांगी, पवन वर्मा,राधेश्याम (खेड़ी),गोविंद सोलंकी,निरंजन , लखन सोंधियां,भगवान सिंह दांगी कांकरिया, ईश्वर सोंधियां आदि उपस्थित रहे।।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।
अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
लखनऊ2अगस्त25*मोहनलालगंज तहसील दिवस में पीड़ित महिला लेकर पहुंची पेट्रोल।।