राजगढ़23फरवरी*27 फरवरी को आजाद अध्यापक संघ मनायगा आजाद की पुण्यतिथि।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
27 फरवरी (रविवार)को प्रदेश स्तर सहित राजगढ जिले मे आजाद अध्यापक संघ मनायेगा आजाद जी की पुण्यतिथि
भोपाल -आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश की कोर कमेटी (संचालन समिति ) व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी शिवान
,प्रांत प्रमुख
शिवराज वर्मा , संघ संचालक एस के शिवहरे , प्रांत वाहिनी सारिका अग्रवाल ,कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर व संतोष लहरिया कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश स्तर बैठक पश्चात प्रांतीय संगठन महामंत्री चंद्रभूषण किरार सहित सभी के द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार यह तय किया गया है, कि आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश दिनांक 27 फरवरी को आजाद अध्यापक संघ के ऊर्जा स्रोत महान शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर म. प्र. के प्रत्येक जिले में आजाद की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर
अमर शहीद आज़ाद के सम्मान में उनको तेल चित्र, प्रतिमा अथवा मूर्ति के समक्ष उनके बलिदान को याद करते हुए अपने संघ की उपलब्धियों से उपस्थित जनों को अवगत कराएंगे।
प्रत्येक जिला इकाई द्वारा बैठक आयोजित कर जिला स्तर पर स्थानीय समस्याओं को एकत्र कर उनके निराकरण के प्रयास किये जायेंगे ।
लम्बे समय से क्रमोन्नति से वंचित अध्यापक साथियों की क्रमोन्नति जल्द से जल्द मिल पाये इस हेतु जिले के स्थानीय स्तर से सुझाव लेकर प्रांत स्तर पर योजना बनाकर संभाग अध्यक्ष के माध्यम से प्रेषित करेंगे ताकि उक्त मामले का जल्द निराकरण हो
आजाद अध्यापक संघ म प्र द्वारा अध्यापकों के शेष रहे अधिकार तथा शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार करने हेतु योजना पर मैदानी स्तर से सुझाव आमंत्रित किये जायें
इस तरह प्रदेश के समस्त जिला इकाइयों द्वारा उपरोक्त बैठक के उपरांत प्रतिवेदन प्रांत स्तर पर प्रेषित किये जाये ।
ताकि प्रांत स्तर पर समय रहते योजना बनाकर शासन/ प्रशासन तक अपनी बात रखते हुये मैदान सम्हालने की तैयारी की जा सके इस कार्यक्रम को सभी जिला स्तर पर पुरे प्रदेश भर मे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील संगठन के प्रांताध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर द्वारा की गई है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।