राजगढ़23जनवरी*अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई*
ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई*
*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 12 आरोपी पकड़ाए*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* प्रदीप शर्मा (भापुसे) के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा राहा शिकंजा
अवैध शराब सप्लाई एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 22/01/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा कुल 180 लीटर सहित कुल मशरूका ₹34 हजार से अधिक का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में थाना कुरावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22/01/22 को सहूखेड़ी जोड़ तलेन रोड कुरावर से आरोपी बद्रीप्रसाद मीणा निवासी बिजोरी हाल मानपुरागुजराती को 30 – 30 लीटर की केन में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली मदिरा कीमती ₹12000 सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29 / 22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
इसी प्रकार थाना देहात ब्यावरा से देवराज दांगी निवासी लसूडिया गुर्जर, थाना कालीपीठ से नाथूलाल तवर, थाना माचलपुर से 2 प्रकरण बदेसिंह वर्मा निवासी माचलपुर, श्याम सिंह सोंधिया निवासी कुमडी, थाना करणवास से रोड जी सोंधिया निवासी माधोपुर, थाना राजगढ़ से देवसिंह तवर निवासी हीरापुरा एवं दिलीप कुमार निवासी ने नेशडी, थाना लीमाचौहान से अंबाराम पाल निवासी कूपा, थाना पचोर से सियारानीबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना जीरापुर से दीपक कंजर निवासी छापीहेड़ा एवं जितेंद्र सिंह भदोरिया निवासी हरिपुरा।
इसी प्रकार थाना कोतवाली राजगढ़ पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर दिलीप तंवर उम्र 30 साल निवासी नेशडी को 40-20 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब कुल कीमती ₹12,000/- की केन सहित गिरफ्तार किया गया। जिसको हिरासत में लेकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिए गया।
उपरोक्त आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*