August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़22दिसम्बर*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 07 आरोपी पकड़ाए*

राजगढ़22दिसम्बर*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 07 आरोपी पकड़ाए*

राजगढ़22दिसम्बर*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 07 आरोपी पकड़ाए*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली 45 लीटर मदिरा जप्त कर कुल 07 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21/12/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना ब्यावरा शहर से 02 प्रकरण में रामप्यारी शिवहरे निवासी कीलखेड़ा, मिथुन राजपूत निवासी पिपल्याखेड़ी, थाना भोजपुर से बद्रीलाल विश्वकर्मा निवासी सेमलीकलां, थाना राजगढ़ कोतवाली से डालूबाई तंवर निवासी जेतपुरा, थाना करनवास से नंदूलाल कुशवाह निवासी पनाली, थाना पचोर से कैलाश मालवीय निवासी उदनखेड़ी, थाना मलावर से जगदीश मीणा निवासी तरेना । उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।

Taza Khabar