यूपी आजतक मध्य प्रदेश समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
दिनांक 21/08/2022
थाना तलेन, जिला राजगढ़
राजगढ़21अगस्त*जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी*
*तलेन पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमती 12,000 रुपये व एक डिस्कवर मोटर साइकिल व रस्सी कुल कीमती करीब 62,050/- रुपये का मशरूका किया जप्त*
जिला राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा अवैध कच्ची शराब
बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास सारंगपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है
दिनांक 20.08.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल मे दो बडी प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर विरालखेडी तरफ से इकलेरा की ओर आ रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी उनि.उमाशंकर मुकाती के निर्देशन पर उनि.अरविन्द सिंह राजपूत पुलिस टीम का गठन कर सरस्वती स्कूल के सामने बिरालखेडी रोड इकलेरा पहुंचे, चेकिंग लगाई कुछ देर बाद विराल खेडी तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर अपनी मोटर साइकिल मोडकर भागने लगा जिसे बडी मुस्तेदी से घेराबंदी करते फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश वर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम इकलेरा बडली थाना तलेन का होना बताया । आरोपी ओमप्रकाश के कब्जे से अवैध 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12,000/- रुपये एवं एक काले रंग की डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. MP09NM 3852 कीमती 50,000/- रुपये व एक रस्सी कीमती 50/- रुपये की कुल मशरुका 62,050/- रुपये का मशरुका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपी से उक्त शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 286/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूर्व में उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक – 314/20, 33/21, 81/21, 172/21, 04/22 व 117/22 धारा -34 आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध हैं ।
अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर मुकाती, उनि अरविंद राजपूत (चौकी प्रभारी इकलेरा), आर. 992 बनवारी, आर. 699 नरेन्द्र उमठ, आर.720 भानू अहिरवार, आर. 12 बलराज, सै.06 प्रेमनारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें