राजगढ़20मई*भोजपुर पुलिस ने अडीबाजी करने वालो के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।
जिले के सभी थाना प्रभारियों को गंभीर अपराध के आरोपियों एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
जिसके चलते थाना भोजपुर में फरियादी वीरम पिता नारायण सिंह राजपूत निवासी ग्राम ढावलीकला थाना भोजपुर ने रिपोर्ट की कि वह ग्राम ढावली कला स्थित गौशाला मैं रोटी बना रहा था तभी गांव का बनेसिंह सौन्ध्या व धनराज सौन्ध्या दोनों शराब के नशे में गौशाला में आए और दोनों शराब के लिए पैसे मांगने लगे फरियादी ने पैसे देने से मना करने पर आरोपी गण ने अडिबाजी की और फरियादी को गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी, मौके पर उपस्थित लोगों ने फरियादी को बचाया उक्त घटना की रिपोर्ट जब फरियादी ने थाने पर की तो घटना को थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी गण को अवगत करा कर एवं उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर दोनों आरोपीगण बनेसिंह सौन्ध्या व धनराज पिता भवरलाल सोंधिया निवासी गण ग्राम ढावली कला के विरुद्ध अपराध धारा 294, 327, 506, 427, 34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भोजपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो आरोपीगणों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी।
उक्त कार्यवाही मे
थाना प्रभारी भोजपुर अवधेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें