October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़20जनवरी2023*छात्र ने जवाब नहीं दिया तो खूंखार मैडम ने जख्मी हालत में भेजा घर, शिकायत पहुंची चाइल्ड लाइन।*

राजगढ़20जनवरी2023*छात्र ने जवाब नहीं दिया तो खूंखार मैडम ने जख्मी हालत में भेजा घर, शिकायत पहुंची चाइल्ड लाइन।*

टीचर का टॉर्चर…

राजगढ़20जनवरी2023*छात्र ने जवाब नहीं दिया तो खूंखार मैडम ने जख्मी हालत में भेजा घर, शिकायत पहुंची चाइल्ड लाइन।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

राजगढ़ / सेंट्रल स्कूल राजगढ़ में 11 कक्षा के छात्र को टीचर प्रश्न के उत्तर न देने का अनोखा खामियाजा भुगतना पड़ा,
उन्हे सही जवाब बताने की बजाए टीचर ने जमकर पीटा और फिर भी दिल नही भरा तो अपने नुकीले नाखूनों से छात्र को बुरी तरह नोच डाला।

पीड़ित छात्र के पिता ने इस संबंध में चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज करवाइ है और शुक्रवार को लिखित शिकायत कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को करने की बात कही है ।

शिकायतकर्ता रामप्रसाद दांगी ने बताया कि राजगढ़ केंद्रीय विद्यालय स्कूल की शिक्षिका शारदा मेम ने उसके पुत्र से प्रश्न पूछे जिनमें से कुछ प्रश्नों का वह जवाब नहीं दे पाया। इससे नाराज होकर महिला टीचर ने नाखुन से मेरे बेटे को घायल कर दिया ,और उसका इलाज तक नही करवाया।
आश्चर्य इस बात का भी हे की छात्र को बेरहमी से पीटने वाली यह टीचर उसकी क्लास में आज ही पहुंची क्योंकि अंग्रेजी के टीचर छुट्टी पर थे, ऐसे में अपनी एक्स्ट्रा ड्यूटी का गुस्सा मासूम छात्र पर उतारना समझ से परे हे।

ऐसे शिक्षक समाज के लिए कल्लंक है इन्हे शीघ्र हटाया जाए और कार्यवाही की जाए ये मेरी मांग है । पिता ने कहा की मेरा बेटा कक्षा 11 वी का छात्र है उसके साथ ऐसी घटना से वो भयभीत् है । वही पढाई के दौरान न मारे जाने के निर्देश हैं लेकिन उसका पालन नहीं किया गया है ।

*कड़ी कार्रवाई की मांग*

बच्चे की स्थिति देखकर परिजन काफी नाराज हैं। परिजन दोषी शिक्षिका पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। वही स्कूल के स्टॉफ ने शुक्रवार को अपने बयान देने बुलाया है अब
देखते हैं प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है ।

Taza Khabar