यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़2अगस्त*कुरावर पुलिस को मिली बडी सफलता
अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब ले जाते आरोपी पर की गई कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्धारा जिले में अवैध शराब का विक्रय, तस्करी करने वालो के विरूद्व अभियान चलाकर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुरावर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त तारसम्य मे दिनांक 20/08/2022 को थाना प्रभारी कुरावर को अपने विश्वश्नीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि बोरखेड़ा के पास एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनों में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने के लिये जा रहा है सूचना पर विश्वास कर थाने से टीम गठित कर कार्यवाही हेतु मुखबिर सूचना पर रवाना किया जैसे ही टीम बोरखेड़ा जोड़ पहुंची देखा कि एक व्यक्ति दो नीले प्लास्टिक की केनें लिये मोटरसाइकिल से आ रहा है जिसे घैराबंदी करके पकडा व मौके पर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो वह अनरगल बातें करने लगा थोडी शख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंतर सिंह निवासी मूडला बारौल का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास रखी दो नीले रंग की प्लास्टिक की 30-30 लीटर क्षमता की केनों का ढक्कन खोलकर चेक करने पर दोनो केनों मे अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया गया। अंतर सिंह से अबैध रुप से शराब रखने व बैंचने के संबंध मे लायसेंस की मांग की गई तो कोई बैध कागजात पेश नही किया जिसका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि मे दण्डनीय पाया जाने से मौके पर दोनो केनों मे भरी शराब समरस एवं नापतोल किया व दोनो केनों मे 30 -30 लीटर शराब कुल शराब 60 लीटर हाथ भट्टी की कीमती ₹15,000 रुपये नापतौल करने पर पाई गई जिसे मौके पर मुताबिक विधिवत जप्ती पंचनामा के समक्ष पंचान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। व मौके की कार्यवाही कर थाने वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 337/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामले में आरोपी अंतर सिंह को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरावर आर एस शक्तावत तथा सहायक उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह मेंचन, सहायक उपनिरीक्षक आर सी नारोलिया, आर. 1031 संदीप विश्वकर्मा, आरक्षक 215 मुकेश मीणा, सैनिक 231 मोहन शर्मा का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*