राजगढ़19अक्टूबर*नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
फरियादी से ₹300000 झगड़े की मांग करना नहीं देने पर मारपीट करना जान से मारने की धमकी देने वालों को अपराध दर्ज।
नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में 300000 रुपए मांगे नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ,वहीं थाना प्रभारी खिलचीपुर, जिला राजगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालआरोपी गणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 18.10.21 को फरियादी कुमारी संतोष दांगी पिता देव सिंह दांगी उम्र 20 साल निवासी जेतपुरा कला हाल गायत्री कॉलोनी खिलचीपुर थाना खिलचीपुर ने रिपोर्ट किया दिनांक 13 10 21 को उसके पिता देव सिंह भाई मांगीलाल जीजा शिव सिंह दांगी सर्व निवासी जेतपुरा कला द्वारा आवेदिका कुमारी संतोष दांगी की शादी इच्छा के विरुद्ध करने एवं सगाई व पढ़ाई के ₹300000 झगड़े की मांग करना फरियादया को पूर्व से परिवार द्वारा परेशान किया जाना और जबरदस्ती शादी करवाना आवेदिका द्वारा दिए गए आवेदन पर थाना प्रभारी खिलचीपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी गणों के विरुद्ध थाना खिलचीपुर मैं अपराध क्रमांक 468/21 धारा 384,341,323 ,506 ,34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक प्रदीप गोलियां एवं कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक रईस खान व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*