राजगढ़19अक्टूबर*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 20 आरोपी पकड़ाए*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि अभियान के तहत जिले में कुल 107 लीटर देशी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा जप्त कर कुल 20 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 20 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
उल्लेखनीय है की दिनांक 18/10/21 को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमें
थाना देहात ब्यावरा से 4 प्रकरण भगवानसिंह वर्मा निवासी हाडाहेडी, मोहन वर्मा बाईहेड़ा, शिवसिंह वर्मा निवासी बाईहेड़ा, राधेश्याम तवर नरसिंहपुरा, थाना छापीहेड़ा से प्रेमसिंह सोंधिया निवासी लसूडिया खेराज, थाना करनवास से 2 प्रकरण किशन जाटव निवासी ओड़पुर एवं राजेश मेहतर निवासी तलवाड़ा, थाना शहर ब्यावरा से 6 प्रकरण में पप्पू वर्मा निवासी कंसोर कलां, भगवानसिंह सेन निवासी मोतीपुरा, भोनीसिंह यादव निवासी तलावली, शंकर विश्वकर्मा निवासी तरेना, रमेश मोगिया निवासी हाथीखाना, कंवरलाल वर्मा निवासी चमारी, थाना कुरावर से भगवत सिंह निवासी साका जागीर, थाना राजगढ़ से भारत सिंह गुर्जर निवासी छायन, थाना सारंगपुर से पवन पुष्पद निवासी खारिया मोहल्ला, थाना नरसिंहगढ़ से 4 प्रकरण अनीताबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, श्रीदेवी कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, रविता कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया रविता कंजर निवासी छोटा बैरसिया उपरोक्त सभी के विरुद्ध मौके पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अमेठी10अगस्त25*युवक को दो शादियां करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी प्राइवेट पार्ट चाकू से काट कर फरार*….
बाराबंकी10अगस्त25*334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सूची से हटाया*
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*