राजगढ़18अप्रैल*अपर कलेक्टर ने की प्रशंसा आश्रम में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का किया सम्मान*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
ब्रह्माकुमारी आश्रम राजगढ़ में ” *मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान* ” *के अंतर्गत कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सको एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह* आयोजित किया। राजयोग अनुभूति कर परमात्मा की याद द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की ।
ब्रह्माकुमारी बीके मधु दीदी ने सभी कोरोना वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहां की आप सभी ने कोरोना के समय जब परिवार वाले भी छूने से डर रहे थे, ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का न सिर्फ इलाज किया, लेकिन उनको भावनात्मक व मानसिक रूप से भी संभल प्रदान किया। कोरोना की सेवाओं से “डॉक्टर के लिए नेक्स्ट टू गॉड” की संज्ञा आपने सही चरितार्थ करके दिखाई, इससे आपने सबसे श्रेष्ठ खजाना दुआओं का खजाना जमा किया है ।आगे भी जीवन में धन के साथ दुआ,खुशी ,शांति और दया का खाता जमा करते रहे यही हमारी शुभ आशायें हैं ।मरिजो को मेडिसन के साथ मेडिटेशन की शिक्षा भी दे जिससे मन और तन दोनों निरोगी होगे।
वहीं अपर कलेक्टर कमल चंद नागर ने डाॅक्टर व नर्सिंग सिस्टर की तारीफ करते हुए कहां की बहुत सारी सिस्टर्स ने अपनी शादियों को तक कैंसिल किया, मेटरनिटी लीव पूर्ण होने से पहले ही अपनी सेवाओं में लौट आई इसके लिए यह सब निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है ।
वहीं जिला पंचायत सीईओ प्रीति यादव ने कहां की कोरोना ने हमें बहुत सारी सीखे दी है, इसके बाद हम ज्यादा स्ट्रांग बने हैं इसलिए खराब समय को ही याद ना करें लेकिन इन सिखों को लेकर आगे बढ़े और ऐसे कार्यक्रमो से हमें और आगे बढ़ने की शिक्षा प्राप्त होती है।
पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ,सिविल सर्जन डाॅ.आरएस परिहार, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस यदु ,एमडी डाॅ.सुधीर कलावत ने भी अपने विचार व अनुभव शेयर किए।
इस सम्मान कार्यक्रम में डॉक्टर्स व कोरोना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सिस्टर्स ,लैब टेक्नीशियन ,स्वीपर वार्डवाई सहित लगभग 60 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र, शाल व ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सबको ब्रह्माभोजन कराया गया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*