December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़18अक्टूबर*सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल चौराहे पर लगी प्रतिमा पर पेंट लगाकर उसे क्षति पहुंचाने वाले आए गिरफ्त में।*

राजगढ़18अक्टूबर*सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल चौराहे पर लगी प्रतिमा पर पेंट लगाकर उसे क्षति पहुंचाने वाले आए गिरफ्त में।*

राजगढ़18अक्टूबर*सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल चौराहे पर लगी प्रतिमा पर पेंट लगाकर उसे क्षति पहुंचाने वाले आए गिरफ्त में।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के प्रभाव में आकर शहर का शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की योजना विफल*

मामला थाना सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 16.10 21 की शाम का है, नगर पालिका के कर्मचारी संतोष पुष्पद ने थाने पर आकर सूचना दी की कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा दीनदयाल चौराहे पर लगी प्रतिमा के चेहरे एवं कुर्ते पर पेंट लगा दिया है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए मामले में तत्काल कार्यवाही कर थाना प्रभारी सारंगपुर मय स्टाफ के मौके पर पहुंचे एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया।
उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सारंगपुर में अपराध क्र .656/21 धारा 3 म.प्र. संपत्ति विरुपण अधिनियम 1994 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती तथा थाना प्रभारी पचौर निरीक्षक डी.पी लौहिया, उनि अमित त्यागी थाना लीमा चौहान को मय बल के अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पृथक पृथक टीमों को रवाना किया गया।
आरोपियों की तलाश हेतु जिले के साईबर सेल की मदद ली गई, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के दौरान ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना को घटित करने के बाद से ही आरोपी फरार होने की कोशिश में है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को दिनांक 17.10.21 को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त घटना को उसके दोस्त संजू पुष्पद उर्फ दुर्लभ के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था तत्काल पुलिस द्वारा रवाना होकर संजू पुष्पद को अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ पर उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह कुछ आसामजिक तत्वों से प्रभावित है और प्रभावित होकर दशहरे के दिन रावण दहन के बाद वापस आते समय उनके द्वारा शहर का माहौल खराब करने के लिए दीनदयाल जी की प्रतीमा पर नीला रंग लगाया था।
उक्त आरोपी संजू पुष्पद ओर उसके साथी विधि विरुद्ध बालक को पुलिस द्वारा घटना के 24 घण्टे के अंदर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अभिरक्षा में लिया गया एवं शहर की शांती व्यवस्था को बनाए रखा। उक्त आरोपियो के घटना घटित करने में प्रयोग किया गया पेंट एवं उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है।
एस.डी.ओ.पी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती, थाना प्रभारी पचौर निरीक्षक डी.पी लौहिया, उनि अमित त्यागी थाना लीमा चौहान, उनि अभय सिंह, उनि गोविंद मीणा, उनि कोमल वर्मा, उनि अंकुर चौबे, उनि रजनीश सिरोठिया थाना ब्यावरा, आर. शशांक यादव सायबर सेल, आरक्षक नवीन, आर. श्याम, आर अमित, आर आशीष द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों की साजिश का पर्दा फाश कर शहर की शांती व्यवस्था को बनाए रखा ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.