October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़18अक्टूबर*जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आर एस माथुर ने मरीजों को देख लिखा हिंदी में पर्चा।*

राजगढ़18अक्टूबर*जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आर एस माथुर ने मरीजों को देख लिखा हिंदी में पर्चा।*

राजगढ़18अक्टूबर*जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आर एस माथुर ने मरीजों को देख लिखा हिंदी में पर्चा।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कर देने के बाद से अस्पतालों में भी एक व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है डॉक्टर अब मेडिसन हिंदी में ही लिख रहे हैं,

राजगढ़ जिला अस्पताल डॉक्टर आर एस माथुर ने मरीजों को देखने के बाद पर्चे में मेडिसिन हिंदी में लिखा गया,जिसके बाद लोग बोले कि पहली बार डॉक्टर द्वारा हिंदी में दवाइयां लिखी गईं है जिसे मरीजन के परिजन मेडिसन को आसानी से पढ़ सके और समझ सके, इससे पहले मेडिसिन डॉक्टर द्वारा इंग्लिश में लिखा गया नहीं पता चलता था,

डॉक्टर आर एस माथुर ने कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है हम हिंदी में मेडिसन लिखना शुरू कर दिया है थोड़ी शुरुआत में हिंदी में लिखने में कुछ समस्या आ रही है लेकिन धीरे धीरे हैबिट में आ जाएगा हिंदी में मेडिसन लिखने से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे वहां दवाइयों के बारे में कुछ भी समझ सकेंगे।