राजगढ़16सितम्बर*एनएच 52 पर भीषण सड़क हादसा 5 की मौके पर मौत 2 गंभीर घायल।*
*जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एनएच 52 पर भीषण सड़क हादसा 5 की मौके पर मौत 2 गंभीर घायल।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एनएच 52 पर भीषण सड़क हादसा 5 की मौके पर मौत 2 गंभीर घायल।
राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित NH 52 पर ऑटो व ट्रैक्स की आमने सामने की भिड़ंत हो गई,जिसमे ऑटो में सवार 5 की मौके पर ही मौत हो गई वंही 2 अन्य घायलो को जिला अस्पताल पहुँचाया गया है।वंही मृत होने वालो में 3 पुरूष व 2 महिलाये शामिल है।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची कोटवाली पुलिस के द्वारा मृतकों के शवों को जिला अस्पताल में पीएम के लिए पहुंचाया जा रहा है।वही घटना की सूचना मिलने तुरन्त बाद राजगढ़ एसपी घटना स्थल पर पहुचे.ओर नियम अनुसार मृतको को सहायता राशि की बात कही।
राजगढ़ रिपोर्ट।
More Stories
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*
वाराणसी16अगस्त25*मालवीय शिशु विहार .मे हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
सागर16अगस्त25*सारेगामा लिटिल चेंप्स फेम, केबीसी में आ चुकीं प्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली के भजनों की रेंज,