January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़16मई*आसामाजिक तत्वों द्वारा बारात रोकने एवं पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 22 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

राजगढ़16मई*आसामाजिक तत्वों द्वारा बारात रोकने एवं पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 22 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

राजगढ़16मई*आसामाजिक तत्वों द्वारा बारात रोकने एवं पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 22 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

*पीपल्या कलां, थाना जीरापुर में आसामाजिक तत्वों द्वारा बारात रोकने एवं पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 22 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध । गांव के शस्त्र लाईसेन्सधारियो के लाइसेंस भी किए जा रहे निरस्त*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
दिनांक 15.05.2022 से को राहुल मेघवाल द्धारा थाने पर एक आवेदन पत्र पेश किया गया था जिसमे गांव के असामाजिक तत्वो द्वारा जूलुस न निकालने के संबंध मे लेख किया गया था। दोनो पक्षो को समाझाईश दी जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी। एसडीओपी खिलचीपुर आनंद राय व थाना प्रभारी जीरापुर द्वारा गांव के सभी लोगो को बुलाकर मीटिंग ली जाकर समझाइश का प्रयास भी किया गया ।
परंतु फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से गांव में बारात आने के पूर्व से ही पुलिस बल तैनात किया गया था । बारात दिनांक 15.05.2022 की रात्री को 10.30 बजे तक नही आई, इसी बीच गांव के असामाजिक तत्वो द्वारा बारात के आने के पहले कुछ पत्थर जुलूस के रास्ते पर फेंक दिये गये । रात्रि में अंधेरे को देखते हुए अन्य थाने से बाल बुलवाया गया और सावधानी के तौर पर बारात को छापीहेडा मे विश्राम करने अनुरोध किया गया । अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी वैद्य अनुभाग खिलचीपुर , एसडीओपी खिलचपुर आनंद राय, थाना प्रभारी जीरापुर, थाना प्रभारी खिलचीपुर , थाना प्रभारी माचलपुर , थाना प्रभारी भोजपुर , थाना प्रभारी छापीहेडा अपने अपने थानो से पर्याप्त बल के साथ मौके पर पहुचे और बारात और नव युगल की शादी को संपन्न करवाया।
फरियादी दीपक पिता वीरमसिंह वर्मा उम्र 26 साल निवासी पीपल्यकलां की रिपोर्ट पर से गांव पिपल्याकलां के 22 लोग नामजद व 15-20 अज्ञात व्यक्तियो के अपराध क्रमांक 216/22 धारा 294, 336, 506, 147, 3(1)द,ध, 3(1)(zc), 3(2)(va) का पंजीबद्ध किया गया और 5 लोगो को अभिरक्षा में लिया गया है । गांव पिपल्याकलां से समस्त शस्त्र लाईसेन्सी धारियो का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त कराने हेतु प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय की और भेजा जा रहा है ।

Taza Khabar