राजगढ़15मई*मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी।*
*थाना देहात ब्यावरा टीम ने ऑटो रिक्शा में 40 किलोग्राम डोडाचूरा को जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार कुल 3,20,000 का मशरूका जप्त।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिये जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन मे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी ब्यावरा सुश्री नेहा गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आदित्य सोनी को दिनांक 13.05.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक ऑटो रिक्शा जिसका नम्बर MP 39R 1511 है जो कि प्लास्टिक के बोरे में डोडाचूरा भरकर राजगढ़ रोड तरफ से ब्यावरा आ रहा है।
सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी के निर्देशन में देहात पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई तथा सूचना की तसदीक हेतु नागेश धर्मकांटा के पास रेलवे ब्रिज के नीचे चेकिंग पॉइंट लगाया गया थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताएं नंबर का ऑटो राजगढ़ तरफ से आता दिखा। ऑटो को रोका गया तो उसमें सही व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मांगीलाल तमाम उम्र 28 साल निवासी ग्राम रामपुरिया का होना बताया । आरोपी के पास ऑटो रिक्शा में रखे प्लास्टिक के बोरे मे कुल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती करीब ₹1,20,000/- रुपये का एवं एक ऑटो रिक्शा कीमती करीबन 2,00,000/- रुपये की कुल 3,20,000/- रुपये का मशरुका आरोपी से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 143/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय, ब्यावरा पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ भेजा गया ।
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी आदित्य सोनी, सउनि अरुण जाट, प्र.आर. 135 युगल किशोर, आरक्षक 791 परमेश्वर दास, आरक्षक 789 विकास, आरक्षक 1024 अनुराग, आरक्षक 340 धीरेन, आरक्षक 160 हेमंत, आरक्षक 336 चेतन, आरक्षक 310 अमित, सैनिक 256 बने सिंह, सैनिक 205 नेपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।