July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़14मई*नेशनल लोक अदालत के अवसर पर जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई।

राजगढ़14मई*नेशनल लोक अदालत के अवसर पर जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई।

राजगढ़14मई*नेशनल लोक अदालत के अवसर पर जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई।

*प्रथक प्रथक रह रहे 4 परिवार को आपस में मिलवाया पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते हो गई थी दूरियां।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार नेशनल लोक अदालत के अवसर पर जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई प्रथक प्रथक रह रहे 4 परिवारों को आपस में मिलवाया पति पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते हो गई थी दूरियां गिले-शिकवे दूर कर एक हुए दिनांक 14 मई 2022 को नेशनल लोक अदालत के अवसर पर माननीय प्रधान न्यायधीश जिला राजगढ़ द्वारा जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र राजगढ़ को आपसी पति-पत्नी के निराकरण हेतु खंडपीठ क्रमांक 5 का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा (भापुसे) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में गठित कमेटी में पीठासीन अधिकारी सुश्री सनम बी खान अधिवक्ता विष्णु प्रसाद सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता यासीर मोहम्मद के द्वारा 5 प्रकरणों की सुनवाई की गई इन 5 प्रकरणों में आपसी पति पत्नी के मनमुटाव के कारण प्रथक प्रथक रह रहे थे जिन्हें समझाइश परामर्श देने के उपरांत पुरानी सभी बातों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने को तैयार हुए जिसमें 4 परिवारों का घर विघटन होने से रुका एक प्रकरण में समझौता ना होने से माननीय न्यायलय की सलाह दी गई परामर्श केंद्र से प्रधान आरक्षक सतीश कुमार भटनागर, मोहम्मद शफीक खान एवं मोहन पिपलोटिया, का सराहनीय कार्य रहा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.