October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़13मई23*द्वितीय नेशनल लोक अदालत से अद्वितीय परिणाम प्राप्ति का प्रयास किया गया।*

राजगढ़13मई23*द्वितीय नेशनल लोक अदालत से अद्वितीय परिणाम प्राप्ति का प्रयास किया गया।*

राजगढ़13मई23*द्वितीय नेशनल लोक अदालत से अद्वितीय परिणाम प्राप्ति का प्रयास किया गया।*
*प्री लिटिगेशन प्रकरण भी शामिल।* *ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
वर्ष 2023 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 मई 2023 को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए डी आर सेंटर राजगढ़ में प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर जिला राजगढ़ के कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम पश्चात सभागृह में उपस्थित सहयोगकर्ताओं को अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने अद्वितीय प्रयासों से वर्ष 2023 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत से बेहतर परिणाम प्राप्त करने हैं ताकि, नेशनल लोक अदालत आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति हो और आम जनों को स्थाई समाधान के साथ ही साथ सद्भाव और सौहार्द पूर्ण न्याय मिल सके।

इस कड़ी में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा भी उपस्थितजनों से न्याय प्रणाली की शीघ्र सुलभ न्याय प्रदान कराए जाने हेतु संचालित सुविधा नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाए जाने की अपील की।

नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य एवं विशेष अतिथियों के साथ ही साथ जिला न्यायालय राजगढ़ में पदस्थ समस्त जिला न्यायाधीश, व्यवहार न्यायाधीश- कनिष्ठ व वरिष्ठ खंड, प्रशिक्षु न्यायाधीश, सचिव अभिभाषक संघ सह समस्त अधिवक्तागण, न्यायालयीन अधिकारी- कर्मचारी, पैरा लीगल वालंटियर, विद्युत विभाग, बैंक, नगर पालिका, दूरसंचार विभाग आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोक अदालत को सफल बनाने हेतु संयोजक के तौर पर उपस्थित सचिव/जिला न्यायाधीश-श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर एक ही दिवस व एक ही समय पर किया गया। जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत में रखे गए लंबित एवं प्री लिटिगेशन प्रकरण का विवरण इस प्रकार हैं-
*न्यायालयों में लंबित*-

राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण 820
धारा 138 के 391
मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 169
विद्युत बिल संबंधी प्रकरण 151
वैवाहिक विवाद प्रकरण 377
भूमि अधिग्रहण प्रकरण 20
अन्य सिविल प्रकरण 241
इस प्रकार न्यायालयों में कुल लंबित प्रकरण संख्या 2169

*प्री लिटिगेशन प्रकरणों में*

बैंक ऋण वसूली के प्रकरण 460
विद्युत बिल संबंधी प्रकरण 2519
जलकर के प्रकरण 300
अन्य प्रकरण 144
इस प्रकार प्री लिटिगेशन के प्रकरणों की कुल संख्या 3423

*विशेष*

*नेशनल लोक अदालत में विशेष निराकृत प्रकरणों का ब्यौरा*

वैसे तो लोक अदालत के आयोजन के दौरान अनन्य प्रकरणों का हमेशा के लिए सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में निराकरण किया जाता है, किंतु कुछ ऐसे मामले भी होते हैं जो कि विशेष बन जाते हैं, इसी क्रम में आज मोटर दुर्घटना दावे प्रकरण के 4 मामले आए जो कि निम्नवत हैं —

सर्वप्रथम एक ऐसा प्रकरण आया जिसमें कि, एक ही परिवार के 6 आश्रित व्यक्तियों को उनके घर के मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरांत वे दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए थे, जिनका प्रकरण न्यायालय श्री राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश राजगढ़ के न्यायालय में लंबित था, जिसमें कि संबंधित न्यायालय द्वारा परिवादीओं की पीड़ा और व्यथा को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बीमा कंपनी के साथ प्रकरण को शीघ्र अति शीघ्र लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराने हेतु विशेष वार्ताएं, बैठक की गई एवं दोनों पक्षों में सहमति बनवाई गई। अंतत प्रकरण में 14 लाख की सहमति बनी एवं समझौता कराया गया।

इसी प्रकार उक्त न्यायालय द्वारा अन्य एक प्रकरण जिनमें की 3 आवेदक द्वारा अनावेदक के विरुद्ध यह प्रकरण प्रस्तुत किया गया था कि, अनावेदक द्वारा उसकी कार से आवेदकों को दुर्घटना के दौरान घायल किया गया जिससे कि वे अपना दैनिक जीवन यापन करने में एवं रोजगार करने में सक्षम नहीं है, जिनके उपचार में भी अत्यधिक खर्चा हुआ है। जिसमें कि बीमा कंपनी द्वारा द्वारा 2 आवेदकों को 90-90 हजार की राशि एवं एक आवेदक को 1,95000 की राशि दिलवाये जाने हेतु न्यायालय द्वारा विशेष प्रयास कर सहमति कराई। जोकि लोक अदालत में आपसी राजीनामा भी कराया गया।

इसी प्रकार न्यायालय स्निग्धा पाठक व्यवहार न्यायाधीश जिला न्यायालय राजगढ़ द्वारा भी 3 वर्ष पुराने धारा 138 के प्रकरण में दोनों पक्षों में 80000 राशि के मामले में राजीनामा कराया गया। दोनों पक्ष आपस में गले मिले और पुराने गिले-शिकवे दूर किए।

Taza Khabar