राजगढ़13अगस्त2021*आज़ादी साझा बलिदानों से मिली है इसे संभालना सबकी जिम्मेदारी : विधायक तंवर*
राजगढ़। *ठाकुर हरपाल सिंह परमार* आजादी की लड़ाई तमाम धर्म और जातियों के लोग एक साथ मिलकर लड़े। इसलिए जय हम सब की साझा विरासत है। हमें अपने व्यक्तिगत मत, हितों से ऊपर देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए। यह बात स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में हुए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक बापूसिंह तंवर ने कही।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व उपाध्यक्ष मप्र खादी ग्रामोद्योग निगम, रघुनंदन शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद विभाजन की प्रक्रिया बहुत दुखद रही। उन्होंने कहा कि महात्मागांधी सहित तमाम नेता इसके विरोध में थे। लेकिन कुछ अंग्रेज परस्त लोगों की वजह से हमें खंडित भारत पर संतोष करना पड़ा। शिक्षाविद एके शर्मा ने आजादी के पूर्व और बाद कि परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभाजन के कई रोचक किस्से सुनाते हुए, इस बारे में फैलाई भ्रांतियों से निजात पाने के लिए उस अच्छा साहित्य पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में मौजूद केके नाजां, राशिद जमील, मार्तंडसिंह सोलंकी व एहतेशाम सिद्दीकी ने आजादी की संभाल में आ रही चुनोतियों पर अपनी बात रखी।
इस दौरान इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम बाबू, अरुण सतालकर, बैंक अधिकारी आरसी पंचक्षरी, हिमांशु जैन, डायरेक्टर अमृत टोप्पो व अंकिता सांकवा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी सत्येन्द्र जैन ने किया। इस बड़ी संख्या में दौरान आशीष सतालकर, मनीष दांगी, विजयेंद्र सिंह, अभिषेक, दीपक सेन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बॉक्स- किताब का विमोचन हुआ :
कार्यक्रम के दौरान शायर साजिद हाशमी की छटवीं किताब ‘वतन तेरे लिए’ का विमोचन भी विधायक व अन्य अतिथियों ने किया। श्री हाशमी की यह किताब देशभक्ति और सद्भाव के गीत और कविताओं पर आधारित है।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें