राजगढ़13अक्टूबर*राजस्थान से लाकर मध्यप्रदेश में करता था स्मैक की तस्करी, पुलिस ने दबोचा।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*
नशे के व्यापारियों की धरपकड़ हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है उसी तारतम्य में दिनांक 13 अक्टूबर को भोजपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति घाटोली राजस्थान तरफ से स्मैक खरीदकर खिलचीपुर तरफ मोटरसाइकिल से बेचने आ रहा है। सूचना को थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी खिलचीपुर आनंद राय को सूचना से अवगत कराया एवं निर्देशन प्राप्त कर एक टीम का गठन किया गया जिसमें ढाबला जोड़ पर कार्रवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम उसने राजेश तंवर उम्र 27 साल निवासी मेहरीछोटी थाना लीमाचौहान, जिला राजगढ का होना बताया जिसके कब्जे से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 1,10,000/- रूपए की मिली, आरोपी द्वारा स्मैक की तस्करी मोटरसाइकिल से करने से आरोपी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर की कीमती करीबन ₹60,000 रूपए को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य 8/21 एनडीपीएस एक्ट 1985 का पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक कीमती 1,10,000 रूपए एवं मोटरसाइकिल कीमती 60,000 रूपये कुल मशरुका ₹1,70,000 विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लेकर आए। यहां आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 469/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा
उक्त सम्पूर्ण कार्य में थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड, सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ठाकुर, आरक्षक गिरिराज, आरक्षक महेश,आरक्षक अनारसिंह, आरक्षक कृष्णगोपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।म

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*