July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़12सितम्बर*तेज आवाज वाले डी जे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डी जे सहित वाहनों को किया जप्त*

राजगढ़12सितम्बर*तेज आवाज वाले डी जे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डी जे सहित वाहनों को किया जप्त*

यूपी आज तक मध्य प्रदेश कुरावर से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट

राजगढ़12सितम्बर*तेज आवाज वाले डी जे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डी जे सहित वाहनों को किया जप्त*

*थाना कुरावर पुलिस द्वारा तेज़ आवाज़ में डी जे बजाने और प्रतिस्पर्धा करने वाले डी जे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डी जे सहित वाहनों को किया जप्त*
जिले में गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देशों के पालन मेँ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी नरसिंघगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कुरावार एवं उनकी टीम द्वारा गणेश महोत्सव जुलुस कार्यक्रम के दौरान आम रास्ते मुख्य मार्ग कुरावर पर बाधा उत्पन्न करने वाले डी जे वाहन एवं चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई. थाना कुरावर पुलिस द्वारा दिनांक 10.09.22 को कस्वा कुरावार मेँ श्री गणेश झांकी जुलुस कार्यक्रम के दौरान कस्वा कुरावर के मुख्य मार्ग पर 03 डी जे वाहन चालक अपने वाहनो को पृथक पृथक स्थानों पर खड़ा कर तेज़ आवाज़ मेँ डी जे बजाकर प्रतिस्पर्धा कर बाधा उत्पन्न कर रहे थे जिनके विरुद्ध थाना कुरावर पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक HR55-क्यू-4336 साउंड बॉक्स लगे के चालक अंकुश मिश्रा उम्र 33 साल निवासी बाग़ सेवनिया भोपाल, ट्रक क्रमांक डी एल 01-एल के-1291 साउंड बॉक्स लगे के चालक जावेद खान उम्र 43 साल निवासी शाहजहानाबाद भोपाल एवं ट्रक क्रमांक एम पी 09-ज़ी एच-8110 के चालक सुशील परमार उम्र 26 साल निवासी श्यामपुर जिला सीहोर के उपरोक्त तीनो डी जे वाहनों को विधिवत जप्त किया जाकर चालकों विरुद्ध पृथक पृथक अपराध क्रमांक 367, 368, 369/22 धारा 283 आई पी सी एवं 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मेँ लिया गया है.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.