आप देख रहे हैं यूपी आजतक न्यूज़ से समीर मंसूरी राजगढ़ मध्य प्रदेश से खास खबर
राजगढ़09अगस्त*”घर घर तिरंगा यात्रा” के तहत राजगढ़ जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के आह्वान पर जगह-जगह तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज राजगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम इकलेरा में एबी वी पी के छात्रों ने पुलिस प्रशासन के की मौजूदगी में भाऊ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के युवा सहित पुलिस विभाग द्वारा पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी के साथ एबीवीपी के अध्यक्ष संदीप पुरी महामंत्री विशाल राठौर सह मंत्री अनिल राठौड़ s.f.s. दिनेश राठौर कीड़ा प्रमुख अजय प्रजापति उपाध्यक्ष विशाल कराडे उपाध्यक्ष दीपक कुशवाह एसएफडी सचिन कुंभकार सह मंत्री अजय यादव इन सब का हमारे असेंबली एसएमडी न्यूज के पत्रकार शकील मंसूरी एवं यूपी आज तक न्यूज़ चैनल के संवाददाता समीर मंसूरी वह हमारे मोहर्रम कमेटी के सदर नजर हुसैन द्वारा इनका फूल माला से स्वागत किया गया इसी के चलते हमारे ग्राम इकलेरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रवण पाटीदार व पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद सिंह जी राजपूत आरक्षक बनवारी कटारिया पत्रकार मुकेश अधिकारी वह ग्राम के शहजाद अली आरिफ अली शाहरुख मंसूरी अमन मंसूरी मुन्ना मेवाती व अन्य सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।