राजगढ़08मई*मोबाइल चुराने वाले 2 लोगो को खुजनेर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
*खुजनेर थाना क्षेत्र के चाटू खेड़ा से चुराए गए मोबाइल सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन में लगातार जारी कार्यवाही मे अब तक बड़ी से बड़ी ओर छोटी से छोटी घटना ओ मे सफलता अर्जित की जा रही है।जिले में पिछले दिनों माचल पुर थाना क्षेत्र में एटीएम से कैश उड़ाने वाले लोगो की पतारसी करते हुए एक आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपए चुराने वाले चार आरोपियों मे से एक असलम नामक व्यक्ति को धर दबोच लिया गया जिसके पास से 2लाख उसके हिस्से में आने वाले सहित पिस्टल ओर चाकू सहित अन्य सामग्री जप्त की गई थी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिले में चोरी से जुड़ा मामला हो या अन्य अपराध का पुलिस सतत निगरानी ओर मॉनिटरिंग करते हुए अपराधी की तलाशी कर उनके ठिकाने तक खंगालने मे लगी रहती है।ऐसा ही एक मामला फिर से सुर्ख़ियो मे आया जिसमे राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना अंतर्गत दो व्यक्ति के मोबाइल पिछले दिन चोरी हो गए जिसकी जानकारी सहित आवेदन पर खुजनेर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर जल्द ही चोरी करने वाले आरोपियों को गुना ओर बेरसिया से गिरफतार कर चोरी गया समान बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी सहित एसडीओपी ने इस छोटी सी घटना को भी गंभीरता पूर्वक लेकर फरियादी ओर पीड़ित व्यक्ति के भरोसे पर पुलिस ने सफलता अर्जित कर पुलिस ने जनसेवा मे अपना उचित योगदान देते हुए पुनः देश भक्ति ओर जनसेवा की मिसाल पेश की है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*