राजगढ़08जनवरी2023*अमानत में खयानत कर रफू चक्कर होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*।
*पिकअप वाहन सहित नगदी 7000 रूपये एवं 13000 /=कीमत का मोबाइल किया जप्त*।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
थाना ब्यावरा शहर में फरियादी हसन पिता अलमदार बोहरा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 15/23 धारा 406 भादबि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दिनांक 31, 12, 2022 को फरियादी हसन के वाहन चालक एक लोडिंग वाहन पिकअप एवं नगदी ₹1,89,000 देकर भोपाल सामान लाने हेतु भेजा था उक्त वाहन चालक फरियादी के वाहन व नगदी को अमानत में खयानत कर रफूचक्कर हो गया था जिस पर से फरियादी ने दिनांक 7 .1.2023 को थाना पर रिपोर्ट किया अपराध पंजीबद्ध कर उप पुलिस महानिरीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यावरा द्वारा एक टीम गठित की गई जिसने मुखबिर सूचना पर से अमानत में खयानत कर रफूचक्कर होने वाले आरोपी हरिओम गोस्वामी निवासी काजी वाला बाग ब्यावरा का जो बाहर जाने की फिराक में था जिसे अरण्या चौकी हाइवे पर पिकअप वाहन व नगदी₹7500 व ₹13000 के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया जावेगा
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक रजनीश सिरोठिया, उप निरी. नाथू केरकेट्टा, आरक्षक 759 दिनेश , महिला आर,904 आयशा आरक्षक श्याम, आरक्षक रवि, आर,संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*