July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़08जनवरी*उत्कृष्ट कार्य,देश की 18 साल सेवा पूरी कर ग्रह नगर आने पर 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य।*

राजगढ़08जनवरी*उत्कृष्ट कार्य,देश की 18 साल सेवा पूरी कर ग्रह नगर आने पर 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य।*

राजगढ़08जनवरी*उत्कृष्ट कार्य,देश की 18 साल सेवा पूरी कर ग्रह नगर आने पर 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
ग्राम पाटन निवासी बबलू चौहान का होगा रास्ते मे भव्य स्वागत

राजगढ़- देश की सेवा में सरवोच्च माने जाने वाले आर्मी सैनिक के लिए आमजन में कितना जोश है ये पाटन निवासी बबलू चौहान के 18 वर्ष सेवा उपरांत सेवानिवृत्त से समझा जा सकता है । बबलू चौहान 9 जनवरी को सेवा पूर्ण कर अपने ग्रह गांव आ रहे है जिनके स्वागत की तैयारी की गई है । उनके स्वागत के लिए सभी समाजजन व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी शामिल होंगे । गौरतलब है कि बबलू चौहान द्वारा इजराइल ,सीरिया व साइप्रस सहित भारत देश के कश्मीर,नागालैंड ,मिजोरम सहित देश के विभिन्न जगह में आर्मी में कम्युनिकेशन का कार्य किया है ।सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता बबलू पटेल करेड़ी ने बताया कि ये गौरान्वित करने वाला क्षण है जब एक वीर सिपाही मा भारती की सेवा पूरी अपने घर आ रहा है । हमारे द्वारा ब्यावरा बायपास से लेकर राजगढ़ तक व करेड़ी से पाटन तक उनके स्वागत की तैयारी की है । इससे जिले के बच्चों को भी देश सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी व लोग महत्व समझेंगे ।

*100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य।*

बबलू पटेल व उनके समर्थकों ने ग्राम पाटन में बबलू चौहान के ग्रह गांव पाटन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया है जिसमें 100 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा है । सामाजिक कार्यकर्ता बबलू पटेल ने बताया कि ब्लड बैंक की गाड़ी पाटन में 2 बजे से रक्त एकत्रित के लिए जाएगी जिसमें डॉ पीके जैन,डॉ अमित सक्सेना व अन्य टीम रहेगी और इस तरह वीर सिपाही सेवा पूर्ण करने पर पर ऐतिहासिक आयोजन करने के साथ रक्तदान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का नवाचार किया जा रहा है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.