राजगढ़06मई*राम पार्टी जिला आगर मालवा टीम ने महंगाई को लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन।*
*जिला अध्यक्ष सूरज दांगी की उपस्तिथि में राम पार्टी जिला आगर मालवा टीम ने महंगाई को लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी मध्य प्रदेश टीम द्वारा जिला आगर मालवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसील सोयत कलां में महंगाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय उपस्थित रहे, इस दौरान मालवीय ने कहा कि जब से पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। देश की ज्यादातर आबादी करोना बीमारी के प्रभाव से अभी तक उबर ही नहीं पाई उससे पहले ही बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर से देश व प्रदेश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ते ही सब कुछ महंगा हो जाता है क्योंकि सभी का संपर्क डीजल, पेट्रोल से किसी ने किसी प्रकार से है। एक बार महंगा हुआ दोबारा कम नहीं होता जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का भी बजट बिगड़ा हुआ है। प्रदेश की गरीब जनता पर कुछ रहम कीजिए वह पेट्रोल और डीजल पर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने कुछ “कर” कम करें जिससे कि जनता की जेब पर फर्क पड़े और पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए, साथ ही प्रधानमंत्री आवास में दी जाने वाली राशि जो 1.5 लाख रुपए होती है वह बढ़ाकर 3लाख रुपए की जाए क्योंकि सीमेंट और सरिए के रेट भी दुगने हो चुके हैं।।
इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज दांगी, जिला संगठन मंत्री सुरेश लोहार, प्रभारी सेवाराम पाटीदार,मीडिया प्रभारी राहुल मेहरा, मंडल अध्यक्ष लोकेश मालवीय एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें