July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़06जनवरी*कोतवाली राजगढ़ पुलिस टीम के सार्थक प्रयास के चलते मंदिर चोरी का पर्दाफाश।*

राजगढ़06जनवरी*कोतवाली राजगढ़ पुलिस टीम के सार्थक प्रयास के चलते मंदिर चोरी का पर्दाफाश।*

राजगढ़06जनवरी*कोतवाली राजगढ़ पुलिस टीम के सार्थक प्रयास के चलते मंदिर चोरी का पर्दाफाश।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* राजगढ़ पुलिस नए साल की शुरुवात से ही और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है । चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व एसडीओपी राजगढ़ सनम बी खान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली रजनेश सिरोठिया व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाकर मंदिर से चोरी गए 6500 हजार रुपए कीमती सामान एक पीतल का सोठा, एक पीतल की आरती, दो पीतल के दीपक, एक पीतल की थाली वा दो तांबे के लोटे को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 3.1.2022 को फरियादी चेतन शर्मा पिता रमेश चंद शर्मा उम्र 29 साल निवासी पुरोहित मोहल्ला राजगढ़ ने थाना रिपोर्ट किया की दिनांक 02/01/2022 को श्री सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर नजरबाग पुराना बस स्टैंड राजगढ़ से उक्त सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जो आज देखने पर नही मिलने पर दिनाक 03/01/2022 को अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/22 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश कोतवाली पुलिस टीम के अथक प्रयास से संदिग्ध गोपाल डोंगरे उम्र 30 साल निवासी संतोषी माता वार्ड पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा हाल कालाखेत हनुमान मंदिर के पास राजगढ़ को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर स्वयं के द्वारा चोरी करना एवं राजगढ निवासी मुन्ना खा कबाड़ी को समान ₹400 रुपए में बेचना स्वीकार करने पर मंदिर से चोरी गए 6500 हजार रुपए कीमती सामान को जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 411 भादवि का इजाफा किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जवेगा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया , उनि अनील राहोरिया, प्र. आर.169 अरूण तिवारी प्र.आर. लाखन मीणा,आर.355वीरेंद्र यादव, आर.576 घनश्याम का अहम योगदान रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.