राजगढ़06अप्रैल*जिला पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित कैफिटेरिया का शुभारंभ।*
*उप निरीक्षक अरुंधति राजावत और महिला आरक्षक को किया DG कमेंडेशन से सम्मानित।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* ग्रीष्म काल आते ही भीषण गर्मी ने जहां अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है वही जिला पुलिस कार्यालय में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से डाक देने एवं डाक लेने के लिए आने वाले बल एवं अपनी समस्याओं के लिए आने वाले जन सामान्य को भीषण गर्मी में स्वल्पाहार हेतु कार्यालय में ही व्यवस्था करने के उद्देश्य से नवीन कैफिटेरिया का संचालन किया जाएगा।
जिला पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित का शुभारंभ आज पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल इरशाद वली द्वारा कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित, एसपी सीहोर मयंक अवस्थी, एसपी राजगढ़ प्रदीप शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, राजगढ़ एसडीओपी सनमबी खान, रक्षित निरीक्षक
स्नेहा चन्देल एवं स्टाफ की उपस्थिति में हुआ ।
आधुनिकता की दृष्टि से नवनिर्मित कैफिटेरिया में स्वल्पाहार को सुरक्षित रखने हेतु फ्रिज, कॉफी एवं टी वेंडिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, वाटर कूलर सहित अन्य सुविधाएं रखी गई हैं। कार्यालय में कैफिटेरिया को संचालित करने के पीछे जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य कार्यालय में आने वाले जन सामान्य को और पुलिसकर्मियो को गर्मी से निजात दिलाना और अच्छी बैठक व्यवस्था होना है । इस हेतु कैफिटेरिया में टेलीविजन सहित शीतल पेय भी रखे गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिला भ्रमण के दौरान कैफिटेरिया के शुभारंभ के बाद खिलचीपुर और भोजपुर थानों का भी निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित समस्त पुलिस बल को रिकॉर्ड मेंटेनेंस और रख रखाव के लिए प्रशंसा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गत वर्ष थाना सुठालिया में भारी बारिश के बीच गर्भवती महिला का ऑटो में प्रसव कराने में सहायता करने के लिए उप निरीक्षक अरुंधति राजावत एवं महिला आरक्षक इतिश्री राठौर को राज्य शासन द्वारा प्रदान किए गए DG पदक को उनकी यूनिफॉर्म पर लगाकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟