तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट यूपी आजतक राजगढ़ मध्य प्रदेश
राजगढ़06अगस्त*बालिका का पैर फिसलने से कुएँ में गिरी
तहसील पचोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम इकलेरा में दिनांक – 05/08/2022 को एक बालिका गिरी कुएँ में जिसको पुलिस चौकी इकलेरा एस आई अरविन्द सिंह राजपूत द्वारा बाहर निकला गया
ग्राम इकलेरा मे राधेश्याम पुरी हनुमान मंदिर के पास निवासी इकलेरा के भतीजे की बालिका खेत पर घूमने गयी थी अचनाक उसका पैर फिसल गया वह कुएँ मे गिर गयी कुँवा मे पानी भरा हुआ था आस पास के लोगो ने पुलिस चौकी इकलेरा मे सुचना दी एस आई अरविन्द सिंह राजपूत ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बालिका को रेस्कू कर पानी से बहार निकाला जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित है जब इस संदर्भ में मीडिया कर्मी ने जब पुलिस प्रशासन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की पीड़िता दिमाग से कमजोर होने के कारण एवं उसका पैर फिसल जाने के कारण कुआं में गिर गई थी हमें सूचना मिलने पर हमने ग्रामीण के साथ जाकर कुए से बाहर निकाला वह अब सुरक्षित है
इस कार्य मे चौकी प्रभारी श्री अरविंद सिंह राजपूत, एवं बनवारी गुर्जर की अहम भूमिका रही

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।