राजगढ़05नवम्बर*चोरी गयी बजाज पल्सर वाहन चेकिंग के दौरान बरामद की, चोरी गया मशरूका किया बरामद। –*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
दिनांक 30.10.22 को फरियादी अमन पिता नंदकिशोर गवली निवासी धीरप कालोनी ब्यावरा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.10.22 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर के मेन गेट का ताला तोड़कर बजाज पल्सर MP39MV9475 कीमती 50,000 मशरूका चोरी कर ले गए, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 634/22 धारा 457, 380 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जो सीसीटीवी कैमरों की मदद से एवं अरनिया चौकी पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर संदेही बालक को पल्सर बाइक के साथ रोक कर कागज़त की पूछताछ की गयी, संदेही के पास कागज़त ना होना पाया तथा सम्बंधित बाइक अपराध क्रमांक 634/2022 मे चोरी हुई बजाज पल्सर होना पाया. संदेही को थाना ब्यावरा शहर लाकर पूछताछ की जिसने उक्त बाइक गांव के एक व्यक्ति से खरीदना बताया इसके संबंध में पुलिस द्वारा टीम बनाकर अन्य साथी आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही की जावेगी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. दीपांकर गौतम, ऊनि. जगदीश गोयल, प्रआर. 181 देवेंद्र सिंह मीना , प्रआर.544 शैलेन्द्र सिंह बैश , आर.656 संदीप दाँतरे , आर. 1018 विक्रम भिलाला , आर. 940 योगेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें