October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़05अप्रैल*रसूखदार दबंगो के आगे पंचर न हो जाये मामा का बुल्डोजर।*

राजगढ़05अप्रैल*रसूखदार दबंगो के आगे पंचर न हो जाये मामा का बुल्डोजर।*

राजगढ़05अप्रैल*रसूखदार दबंगो के आगे पंचर न हो जाये मामा का बुल्डोजर।*

*मामा के बुल्डोजरो को राह दिखाते विपक्ष के विधायक।*

*दिव्यांग कमलेश साहू से धोखाधडी के आरोपीयों पर कार्यवाही के लिये विधायक ने कि कलेक्टर से मांग।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
*राजगढ।* सात सालो तक अपाहिज कि दुकान पर कब्जा कर किराये व पगडी वसूलने वाले कथित नेताओं पर कार्यवाही कि तलवार लटक गई है। एक और जहां प्रदेश के मुखिया खुद बुल्डोजर से न्याय दिलाने पर तुले है वही इस बुल्डोजर कि राह आसान कर राजगढ विधायक ने दिव्यांग को न्याय दिलाने कलेक्टर को लिखित पत्र दिया है।
जिसमें दिव्यांग कोटे के तहत 29 नबंर कि स्टेडियम स्थित दुकान सात साल पहले विधिवत् निलामी में तीन लाख दस हजार कि अधिकतम बोली लगाकर कमलेश साहू नामक दिव्यांग ने ली थी नपा द्वारा स्वीकृत बोली लगाकर कमलेश को दुकान न देकर कुछ आसामजिक तत्व पर मेहरबानी दिखाते हुये आंखे बंद कर ली और इसी के चलते आरोपियों ने दिव्यांग को स्वीकृत उक्त 29 नंबर दुकान का ताला तोडकर लाखों रूपये लेकर सात वर्षो से हर महीने 5000 रूपेय किराये भी वसूले।
मामला सामने आते ही शिकायत के बाद नवागत कलेक्टर ने दिव्यांग को दुकान तो दिलावा दी लेकिन आरोपीयों पर नपा कि मेहरबानी अभी भी कम न हुई।
विधायक बापू सिहं तंवर ने लिखित पत्र से मांग कि है कि उक्त आरोपीयों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही के तहत एफआईआर करने के साथ दिव्यांग कि दुकान का दंबगो द्वारा वसूला किराया भी दुकान मालिक अपाहिज कमलेश को ही दिलवाया जाये व मानसिक प्रताडना का भी हर्जाना पीडित को दिया जाये, देखना ये है कि उक्त मामले में जिन लोगों के नाम पर्दे के पीछे से आ रहे है वे रसुखदार राजनेताओं कि मालिश भी पर्दे के पीछे करते देखे गये है, देखना ये है कि अब कानून का डंडा काम करेगा या इन दंबगों कि चाटूकारिता।

Taza Khabar