July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़04सितम्बर*माचलपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

राजगढ़04सितम्बर*माचलपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

यूपी आज तक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी खास रिपोर्ट

 

राजगढ़04सितम्बर*माचलपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

*माचलपुर पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब जब्त कर आरोपी पर कार्यवाही की गई*
पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्धारा जिले में अवैध शराब का विक्रय, तस्करी करने वालो के विरूद्व लगातार धरपकड़ अभियान चलाकर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्‍त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, अभियान के अंतर्गत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माचलपुर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त तारतम्य मे दिनांक 01/09/2022 को सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह खीची को अपने विश्वश्नीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि श्यामलाल मेरोठा निवासी आवास कालोनी रामगढ़ ने अपने घर के पीछे दो प्लास्टिक की केनों में अवैध रूप से शराब भरकर रखी है सूचना पर विश्वास कर थाने से टीम गठित कर कार्यवाही हेतु मुखबिर सूचना पर रवाना किया जैसे ही टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची देखा कि एक व्यक्ति एक नीले प्लास्टिक की व एक सफेद प्लास्टिक की केनें लिये बैठा है जिसे घैराबंदी करके पकडा व मौके पर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्यामलाल पिता धुलालाल मेरोठा उम्र 52 वर्ष निवासी आवास कॉलोनी रामगढ़ का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास रखी एक नीले रंग की प्लास्टिक की 40 लीटर व सफेद रंग की प्लास्टिक की 20 लीटर की क्षमता की केनों का ढक्कन खोलकर चेक करने पर दोनो केनों मे अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया गया। श्यामलाल से अबैध रुप से शराब रखने व बैंचने के संबंध मे लायसेंस की मांग की गई तो कोई बैध कागजात पेश नही किया जिसका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि मे दण्डनीय पाया जाने से मौके पर दोनो केनों मे भरी शराब समरस एवं नापतोल किया व दोनो केनों मे 40-20 लीटर शराब कुल शराब 60 लीटर हाथ भट्टी की कीमती ₹12,000 रुपये नापतौल करने पर पाई गई जिसे मौके पर मुताबिक विधिवत जप्ती पंचनामा के समक्ष पंचान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। व मौके की कार्यवाही कर थाने वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामले में आरोपी श्यामलाल को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी माचलपुर उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे तथा सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह खींची, सहायक उपनिरीक्षक एच एस काकरवाल, आर 1034 दिलीप धनगर, आर 778 विनोद यादव सैनिक 247 अमरलाल का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.