राजगढ़04सितम्बर*आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी*जन्मोत्सव सभी जगह मनाया गया*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
ग्राम औडपुर 108 साल से आज तक हर्ष और उल्लास के साथ
बाल गोपाल का झूला बंद कर सिंगार कर चंदन तिलक लगाकर
हर फूल माला पहनाकर नया वस्त्र।सजाकर झूले में बिठाकर मंदिर को सजा कर उत्सव मनाया जाता है
मटकी प्रतियोगिता रखकर राधा कृष्ण की झांकी बनाकर पालकी सजाकर
झंडा लेकर भजन कीर्तन करते हुए नाचते गाते हुए बाल गोपाल का
जुलूस निकालकर फिर मंदिर आते हैं बाल गोपाल की आरती उतारकर प्रसाद वितरण समारोह रखते हैं
?
सुंदरकांड समिति अध्यक्ष मान सिंह नागर प्रताप सिंह , परमार दिलीप सिंह परमार, सुरेंद्र सिंह सिंह परमार ,मोहनलाल नागर, मांगीलाल , यादव बने सिंह यादव, गोपाल यादव ,गोपाल सेन भंवर लाल , नागर देव सिंह , परमार कैलाश कारपेंटर शिव भिलाला घनश्याम यादव रवि कारपेंटर गिरिराज यादव लक्ष्मी चंद वर्मा कन्हैया लाल वर्मा
ललिता बाई चंद्रकलाबाई
कौशल्या बाई। प्रेमबाई
समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*