March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़04मई**मंडी गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कोनगदी व माल के साथ गिरफ्तार किया

राजगढ़04मई**मंडी गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कोनगदी व माल के साथ गिरफ्तार किया

राजगढ़04मई**मंडी गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कोनगदी व माल के साथ गिरफ्तार किया

*मंडी गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को ब्यावरा सिटी पुलिस टीम ने 24 घंण्टे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 301 क्विंटल (600 बोरी) सरसों सहित कुल मशरुका ₹52,00,000/- (बावन लाख) रुपए का किया जप्त।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम द्वारा, मंडी गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 301 क्विंटल (600 बोरी) सरसों कीमती 22,26,572 रुपये, मय ट्रक वाहन कीमती 30,00,000 के जप्त किया गया है । –
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 03.05.2022 को फरियादी नरेन्द्र कुमार जैन पिता स्व. प्रभुलाल जैन निवासी सुठालिया रोड ब्यावरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.04.2022 को शाम 05.00 बजे मैने महाकाल ट्रांसपोर्ट ब्यावरा से एक ट्रक बूंदी राजस्थान के लिये करने का बोला था तो महाकाल ट्रांसपोर्ट के द्वारा ट्रक क्रमांक RJ 20 GB 1364 मंण्डी मे भेज दिया जिसमें हमने 301 क्विटंल सरसों कीमती 22,26,572 रुपये की ट्रक में भरकर ट्रक को ड्रायवर सियाराम मीना निवासी पाटन उदा, थाना अकलेरा, जिला झालावाड, राजस्थान के साथ रवाना किया था जिसे दिनांक 01.05.2022 को बूंदी राजस्थान पहुंचना था जो दिनांक 03.05.2022 तक नही पहुंचने पर ट्रक की नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर से ट्रक मालिक का पता लगाया जो ट्रक मालिक सुखदीप सिंह से बात करने से पता चला कि ट्रक क्रमांक RJ 20 GB 1364 सुखदीपसिंह का ट्रक है जो माल लेकर दिनांक 26.04.2022 को दिल्ली से पुणे के लिये रवाना हुआ है जो महाराष्ट्र के अतरालिया शहर में खडा है। सियाराम मीना द्वारा गलत नम्बर प्लेट लगाकर कूटरचना कर धोखाधडी से मेरी सरसों को ट्रक में भरवाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 248/22 धारा 420, 407, 467, 468, 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान आरोपी सियाराम मीना निवासी पाटन उदा, थाना अकलेरा, जिला झालावाड़, राजस्थान की गिरफ्तारी व पतारसी हेतु टीम गठित कर पुलिस टीम रवाना की गई टीम के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सघनता से सर्चिंग जारी की गई जो मुखविर सूचना पर आरोपी सियाराम मीना को अकलेरा जिला झालाबाड राजस्थान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 301 क्विंटल (600 बोरी) सरसों कीमती 22,26,572 रुपये, मय ट्रक वाहन किमती 30,00,000 रुपए के जप्त किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. विष्णु मीणा, आर. 11 चन्दन सिंह व आर. 524 रामकुमार रघुवंशी की अहम मुख्य भूमिका रही।

About The Author

Taza Khabar